चिंचोली विधानसभा सीट जीतने पर डॉ अविनाश जाधव एवं सभी कार्यकर्ताओं को बधाई

कर्नाटका के विधानसभा चुनाव में भाजपा को उम्मीद के अनुसार परिणाम नहीं मिले। हैदराबाद कर्नाटका की चिंचोली विधानसभा सीट जहां से भारतीय जनता पार्टी ने वर्तमान विधायक 34 वर्ष के डॉ अविनाश उमेश जाधव को पुनः उम्मीदवार बनाया और मुझे केंद्रीय प्रभारी का दायित्व सौंपा गया था ने, कांग्रेस के उम्मीदवार को हराकर इस सीट पर भाजपा का कब्जा बरकरार रखा। डॉ अविनाश एवं चिंचोली विधानसभा के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को बहुत-बहुत बधाई।

Blog
Blog


8 मई 2023 : चिंचोली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का 18वां दिन

8 मई को चिंचोली में चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था। सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं का मतदाताओं से संपर्क कर भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील और उन्हें वोटर पर्ची दी गई। प्रत्याशी डॉ अविनाश जाधव ने चिंचोली और चंदापुर शक्ति केंद्रों में कार्यकर्ताओं के साथ प्रातः काल से रोड शो किया जिसमे भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। हम सभी ने दूसरे शक्ति केंद्रों के पन्ना प्रमुखों के साथ बैठकें ली जिसमे बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित थे। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को यह निर्देशित किया गया कि कल मंगलवार 9 मई को प्रातः 9:00 सभी अपने क्षेत्र के मंदिरों में पूजा अर्चना करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें। चुनाव प्रचार का अंतिम दिन होने के कारण मैंने सभी से बिदाई ली और वापस रांची जाने के लिए हैदराबाद को प्रस्थान किया। सांसद डॉ उमेश जाधव, जिला संघ प्रमुख श्री अशोक पाटिल जी, संजय मिस्कीन, शयनप्पा तलवार और अरविन्द ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। चिंचौली ग्रामीण कृषि प्रधान क्षेत्र है तथा में पहली बार ऐसे किसी क्षेत्र में 19 दिनों तक बिना किसी सहायक के अकेले रहा और यह मेरे लिए अपने तरह का अनोखा, अदभुद और सुखद अनुभव रहा। यहां की एक अच्छी बात यह थी कि इस क्षेत्र के लोग अपनी कन्नड़ भाषा के बाद अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी बोल और समझ सकते हैं। वे सभी बैठकों एवं सभाओं में कन्नड़ और मैं हिन्दी में उनसे बात करता था। चिंचोली विधानसभा क्षेत्र में मतदान 10 मई को और चुनाव परिणाम 13 मई को आना है। मुझे उम्मीद है कि चिंचोली विधानसभा का परिणाम भाजपा के पक्ष में आयेगा।

Blog
Blog
Blog


7 मई 2023 : चिंचोली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का 17वां दिन

आज के दिन चुनाव प्रचार की शुरूआत इस क्षेत्र के जिला संघ प्रमुख माननीय श्री अशोक जी पाटिल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक से हुई जिसमें संघ, जनसंघ और भाजपा के 90 से अधिक वरिष्ठ स्वयंसेवक और कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। यह बैठक प्रातः 11 बजे उपस्थित सभी बंधुगण के परिचय के साथ आरंभ हुई। परिचय उपरांत मैंने और उसके बाद श्री अशोक जी ने उपस्थित बंधुगण को संबोधित किया। यह बैठक चिंचोली की एक ऐतिहासिक विद्यालय के सभा कक्ष में हुई जिसे श्री अशोक जी पाटिल संचालित करते हैं। इस बैठक की परिकल्पना चिंचोली भाजपा संगठन के प्रमुख श्री संजय मिस्किन ने की और धन्यवाद ज्ञापित करने के वक्त सभी से आगामी 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। बैठक के बाद हम सब विद्यालय भवन के बगल के बालाजी मंदिर में भगवान श्री वेंकटेश्वर के दर्शन किए तथा वही संघ परिवार के एक वरिष्ठ सदस्य के पारिवारिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मंदिर प्रांगण में दोपहर का प्रसाद प्राप्त किया। वहां से दोपहर 3 बजे विधायक आवास के सभागार में भाजपा मंडल अध्यक्ष के साथ चिंचोली विधानसभा क्षेत्र के सभी 9 महाशक्ति केंद्र और 59 शक्ति केंद्र के अध्यक्षों के साथ आवश्यक बैठक में हिस्सा लिया तथा उनके द्वारा अभी तक किए गए कार्यों की समीक्षा की तथा अगले 2 दिनों में उनके अंतर्गत आने वाले बूथों पर मतदाताओं के बीच पर्ची और पंपलेट वितरण के कार्य को जल्द से जल्द संपन्न करने का आग्रह किया। साथ-साथ उन्हें यह भी निर्देश दिया कि आगामी 9 मई मंगलवार को सभी बूथों के निकट के मंदिर में प्रातः 9 हनुमान चालीसा का पाठ सभी कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ करना है। इसकी तैयारी के निमित्त मंदिर के पुजारी को अग्रिम सूचना देने का भी आग्रह करने को कहा गया। चिंचोली विधानसभा में आज मेरे प्रवास का 18वा दिन था।

Blog
Blog
Blog
Blog


6 मई 2023 : चिंचोली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का 16वां दिन

आज का दिन भी चिंचोली में काफी व्यस्त रहा और अब चुनाव प्रचार के लिए 2 दिन व मतदान के 4 दिन शेष रह गए है। आज केंद्र एवं प्रदेश के कई नेतागन चिंचोली में चुनाव प्रचार के लिए आए। प्रातः 11 बजे विधायक आवास जाकर वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें अगले 4 दिनों तक बूथ स्तरीय बैठक कर मतदाताओं के बीच जाकर उन्हें भाजपा उम्मीदवार अविनाश जाधव के पक्ष में मतदान करने एवं वोटर पर्ची वितरित करने के कार्य में और तेजी से लग जाने का अनुरोध किया। दोपहर 1 बजे केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी जी का चिंचोली एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया, हालांकि उनकी चुनावी सभा चिंचोली के बगल की विधानसभा क्षेत्र सेडम में थी। उनके साथ सेडम में भाजपा कार्यकर्ता के घर में दोपहर के भोजन के बाद, सभा स्थल के पहले, सड़क के किनारे की एक चाय दुकान में बैठकर हम सबों ने चाय का लुफ्त उठाया। उसके बाद मैंने उनके साथ चुनावी सभा में मंच साझा किया। उनके ओजस्वी चुनावी भाषण को सुनने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। सभा समाप्ति के बाद पुनः उन्हें चिंचोली हेलीपैड पर छोड़ा गया, जहां से वह आगे की सभा के लिए प्रस्थान की। हेलीपैड से मैं कुंचावर्म गया जो चिंचोली से 30 किलोमीटर की दूरी पर था। यह क्षेत्र तेलंगाना की सीमा से सटा क्षेत्र है, जहां पर तेलगु भाषा ज्यादा बोली जाती है। यहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया और तेलंगाना के विधायक श्री राजेंद्र विट्ठल जी की सभा में उनके साथ मंच साझा किया। इस सभा में कर्नाटका भाजपा के महामंत्री एवं विधान पार्षद श्री रवि कुमार, सांसद श्री उमेश यादव, चतरा के सांसद एवं सेडम विधानसभा के प्रभारी श्री सुनील सिंह एवं अन्य नेतागण उपस्थित थे। इस सभा में इस क्षेत्र के काफी संख्या में बंजारा समुदाय एवं तेलुगु समुदाय के लोग उपस्थित थे। आज चिंचोली विधानसभा में मेरे प्रवास का 17वा दिन था।

Blog
Blog
Blog
Blog


5 मई 2023 : चिंचोली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का 15वां दिन

मैं 5 मई को प्रातः 6:00 बजे चिंचोली से कुलबर्गी के लिए प्रस्थान किया जहां केंद्रीय मंत्री श्री मनसुख मांडवीया, प्रदेश के महामंत्री श्री रवि कुमार जी और 9 विधानसभा सीटों के प्रभारियों के साथ प्रातः 9 बजे नाश्ते पर बैठक आरंभ हुई। श्री मनसुख जी ने सभी विधानसभा सीटों के प्रभारियों के साथ सभी सीटों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। बैठक में मेरे साथ चतरा के सांसद श्री सुनील कुमार सिंह, बोकारो के विधायक श्री बिरंचि नारायण, कोडरमा की विधायिका श्रीमती नीरा यादव, गुजरात के विधायक अमित ठक्कर एवं तेलंगाना के भाजपा के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे। मैंने बैठक समाप्त कर 10:30 बजे वापस चिंचोली के लिए प्रस्थान किया। चिंचोली पहुंचने पर जानकारी मिली कि आज स्मृति ईरानी जी की चुनावी सभा स्थगित हो गई है, संभवत वह कल समय देंगी। दोपहर 4 बजे मैं चिंचोली से 40 किलोमीटर दूर सेडम विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रस्थान किया जहां हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जेपी नड्डा जी एक आमसभा में भाग लेने के लिए 5 बजे पहुंचे। सेडाम में केशो राम सीमेंट फैक्ट्री के गेस्ट हाउस में उनसे मुलाकात हुई। वहां से मैं वापस चिंचोली आने के बाद रात्रि भोजन के उपरांत गुलबर्गा के सांसद डॉ उमेश यादव जी के साथ चिंचोली विधानसभा में हो रहे कार्यों की विस्तृत चर्चा की। आज चिंचोली विधानसभा क्षेत्र में मेरे प्रवास का 16 वां दिन था।

Blog
Blog
Blog


4 मई 2023 : चिंचोली विधानसभा में चुनाव प्रचार का 14वां दिन

4 मई का दिन भी काफी व्यस्त रहा। चुनाव प्रचार के लिए 4 दिन शेष रह गए। प्रत्याशी डॉक्टर अविनाश जाधव शक्ति केंद्रों के गांवों में पदयात्रा एवं सभाएं, बूथ अध्यक्षों एवं पन्ना प्रमुखों का मतदाताओं से संपर्क अभियान की समीक्षा करना तथा कल क्षेत्र में चुनाव प्रचार को आने वाले केंद्रीय मंत्री श्री मनसुख मांडवीया एवं श्रीमती स्मृति ईरानी जी के कार्यक्रम की समीक्षा करने में बीत गया। शाम को प्रत्याशी के साथ पदयात्रा एवं चुनावी सभाओं में हिस्सा लिया। चिंचोली विधानसभा में मेरे प्रवास का आज 15 वां दिन था।

Blog
Blog


3 मई 2023 : चिंचोली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का 13वां दिन

आज विधायक जी के आवास पर बीदर के माननीय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री भगवंत कूबा जी के साथ एक पत्रकार वार्ता में हिस्सा लिया। चिंचोली विधानसभा बिदार लोकसभा के अंतर्गत आती है। श्री भगवंत ने पत्रकारों को उनके द्वारा इस क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा कराये गए कार्य की जानकारी दी तथा मैंने पिछले 14 दिनों से इस क्षेत्र के भ्रमण के बाद स्थिति से पत्रकारों को अवगत कराया और बताया कि इस बार भारतीय जनता पार्टी चिंचोली विधानसभा सीट को 20000 से भी अधिक मतों से जीतेगी। दोपहर में मैं और गुलबर्गा के माननीय सांसद डॉ उमेश यादव जी के साथ अरंकल के एक गांव में जाकर मठों के महंतों से मुलाकात की तथा उनके साथ दोपहर का प्रसाद प्राप्त किया। मैंने उन्हें हमारे द्वारा झारखंड में हो रहे सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों की जानकारी दी तथा उन्हें झारखंड आने का निमंत्रण भी दिया। गांव के वरिष्ठ लोगों ने मेरा भी सम्मान किया। मैं फिर सायं काल 6:30 से चिमैदलाई गांव में डॉक्टर अविनाश जाधव और श्री शयनप्पा जी कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो में शामिल हुआ साथ ही चुनावी भाषण का कार्यक्रम भी हुआ जो रात 8 बजे तक चला। आज चिंचोली विधानसभा में मेरे प्रवास का 14 वां दिन था।

2 मई 2023 : चिंचोली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का 12वां दिन

आज 2 मई का दिन कार्यकर्ताओं से मोबाइल पर संपर्क करने का रहा। कर्नाटका में आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का तीसरा दिवस था और आज चुनाव प्रचार के बाद संध्या काल में गुलबर्गा में रोड शो के आयोजन में भाग लेने के लिए चिंचोली विधानसभा के प्रत्याशी डॉ अविनाश जाधव एवं हजारों कार्यकर्ताओं को प्रस्थान करवाना था। गुलबर्गा में रोड शो समयानुसार आरंभ हुआ और हमारे प्रत्याशी के साथ मंडल अध्यक्ष श्री संतोष एवं हजारों की संख्या में यहां के कार्यकर्ताओं ने सम्मिलित होकर माननीय प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन और स्वागत किया। मैंने आज चिंचोली में रहकर बूथों के अध्यक्षों से बात कर उनके मतदाताओं से संपर्क अभियान की समीक्षा की। आज मेरा चिंचोली विधानसभा में प्रवास का 13 वां दिन था ।

Blog
Blog
Blog


1 मई 2023: चिंचोली विधानसभा में चुनाव प्रचार का 11वां दिन

आज चिंचोली में मीडिया के मित्रों से मुलाकात हुई। भाजपा कार्यालय में गुलबर्गा के सांसद तथा चिंचोली के भाजपा संगठन के प्रमुख नेताओं के साथ प्रेस वार्ता में सम्मिलित हुआ तथा उनसे वार्ता करते हुए पिछले 11 दिनों के मेरे प्रवास की जानकारी दी। प्रेस वार्ता के बाद चिंचोली महाशक्ति केंद्र के 3 शक्ति केंद्रों के 11 बूथों के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली। संध्या के वक्त चंदापुर शक्ति केंद्र के 5 बूथों के अध्यक्षों के साथ बैठक ली तथा उनके द्वारा कल किए गए महासंपर्क अभियान की भी समीक्षा की। आज की बैठक के बाद चिंचोली के 117 बूथों के कार्यकर्ताओं तक पहुंच बनाई। आज चिंचोली में मेरे प्रवास का 12वां दिन था। रात्रि 8:00 बजे बैठक में हिस्सा लिया जिसमें कल गुलबर्गा में होने वाले माननीय प्रधानमंत्री जी के रोड शो की तैयारी पर चर्चा की। बैठक में गुलबर्गा के सांसद डॉक्टर उमेश जाधव, श्री संजय मिस्किन, श्री शयनप्पा तलवार, श्री अरविंद एवं मंडल अध्यक्ष श्री संतोष उपस्थित थे।

Blog
Blog
Blog


30 अप्रैल 2023 : चिंचोली विधानसभा में चुनाव प्रचार का 10वां दिन

रविवार 30 अप्रैल का दिन हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए काफी व्यस्त वाला था। इस विधानसभा क्षेत्र के सभी 242 बूथों पर हमारे कार्यकर्ताओं ने एक साथ महासंपर्क कार्यक्रम आरंभ किया तथा सभी बूथों के अध्यक्षों ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं के घरों तथा प्रतिष्ठानों में जाकर संपर्क करना आरंभ किया। 11 बजे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 'मन की बात' का 100 वां एपिसोड का प्रसारण भी सुना। चिंचोली के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री गौतम पाटिल जी के आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ मैंने भी 'मन की बात' TV पर वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ देखा। उसके पश्चात कार्यकर्ताओं के साथ वहां के मोहल्लों में घर-घर और प्रतिष्ठानों के लोगों से संपर्क कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। चिंचोली में मेरे प्रवास का 11वां दिन था।

Blog
Blog
Blog
Blog


29 अप्रैल 2023 : चिंचोली विधानसभा में चुनाव प्रचार का 9वां दिन

29 अप्रैल का दिन ऑनलाइन बैठकों का दिन रहा, जिसमें 9 महाशक्ति केंद्र एवं 59 शक्ति केंद्र के अध्यक्षों से संपर्क कर उन्हें रविवार 30 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी कि जानकारी प्राप्त करना था। मेरे साथ इस ऑनलाइन बैठक में संगठन के वरिष्ठ नेता श्री संजय मिस्किन, श्री शयनप्पा तलवार, विस्तारक श्री अरविंद एवं मंडल के महामंत्री श्री गिरिराज शामिल थे। हमने पहले कल माननीय प्रधानमंत्री के मन की बात के 100वें एपिसोड को बूथों में प्रसारित करने की व्यवस्था के संबंध में और दूसरा चिंचोली विधानसभा के सभी 242 बूथों पर प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक महा जनसंपर्क अभियान चलाकर प्रत्येक मतदाता के बीच जाकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील करना है। रात्रि में चिंचोली भाजपा प्रत्याशी डॉ अविनाश के पिता एवं गुलबर्गा के माननीय सांसद डॉक्टर उमेश जाधव जी के साथ बैठक की जिसमें महाराष्ट्र के पूर्व विधायक एवं वहां के कार्यकर्ता भी शामिल थे।
Blog


28 अप्रैल 2023 : चिंचोली विधानसभा में चुनाव प्रचार का 8वां दिन

मैंने 28 अप्रैल को एनोली महाशक्ति केंद्र के दो शक्ति केंद्र - ऐनोली और सलीबिरानल्ली के 12 बूथों पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया। सभी कार्यकर्त्ताओं से 29 अप्रैल के दिन माननीय प्रधानमंत्री जनसभा में जाने का आग्रह किया। साथ ही 30 अप्रैल रविवार के दिन 'मन की बात' कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड में कार्यकर्ताओं की भागेदारी से संबंधित जानकारी प्राप्त की। अभी तक हमने 101 बूथों तक अपनी पहुंच बनाई।

Blog
Blog
Blog


27 अप्रैल 2023 : चिंचोली विधानसभा में चुनाव प्रचार का सातवां दिन

27 अप्रैल को हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी नए कर्नाटका प्रदेश के 50 लाख भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक की। सभी विधानसभा सीट के कार्यकर्ताओं ने इसे देखा और ध्यान से सुना। कर्नाटका चुनाव की 224 विधानसभा सीटों के 58112 बूथों, तथा उसी प्रकार चिंचोली विधानसभा की 242 बूथों पर इसे सुना गया। माननीय प्रधानमंत्री जी के 1 घंटे के वर्चुअल बैठक का मूल उद्देश्य कार्यकर्ताओं में उत्साह का वर्धन करना तथा छोटी-छोटी बातों पर उनका ध्यान आकृष्ट करना था। उनका मूल मंत्र यह भी था कि 'अपना बूथ सबसे मजबूत' तथा बूथ जीतेंगे तो चुनाव जीतेंगे। संध्या 6 बजे कोडली में रोड शो का आयोजन होना था लेकिन भारी वर्षा के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया। वहां से संगठन के सभी लोग गुलबर्गा गए जहां रात्रि 9 से 11 बजे तक संगठन के वरिष्ठ जनों के साथ बैठक में भाग लिया। वहां झारखंड से आए सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मुलाकात हुई। साथ में गुजरात से आए तेजतर्रार युवा विधायक अमित ठक्कर से भी मुलाकात हुई। रात्रि में 1.30 बजे चिंचोली पहुंचा।

Blog
Blog


26 अप्रैल 2023 : चिंचोली विधानसभा में चुनाव प्रचार का छठवां दिन

मैं और श्री शयनप्पा जी 26 अप्रैल को पुनः प्रातः 10 से इस विधानसभा के महाशक्ति केंद्र कोडली के मोगा, रूमानागुड, हलाचेरा, होसल्ली, सूंथन और चिंचोली के शक्ति केंद्रों के 28 बूथों की 4 स्थानों पर बैठक ली। सभी जगह अधिक संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। हमने अब तक चिंचोली विधानसभा के 89 बूथों के कार्यकर्ताओं से संवाद किया। मेरा चिंचोली में प्रवास का यह छठवां दिन था।

Blog
Blog
Blog
Blog


25 अप्रैल 2023 : चिंचोली विधानसभा में चुनाव प्रचार का पांचवा दिन

25 अप्रैल को मैं और श्री शयनप्पा जी प्रातः 10 से इस विधानसभा के दो महाशक्ति केंद्र - टेंगली और कालेगी के 14 बूथों की 4 स्थानों पर बैठक ली। सभी जगह अधिक संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे तथा उन्होंने अब तक किए कार्यों की जानकारी दी। मैं अब तक 61 बूथों के कार्यकर्ताओं से रूबरू हुआ।

Blog
Blog
Blog
Blog


24 अप्रैल 2023 : चिंचोली विधानसभा में चुनाव प्रचार का चौथा दिन

आज श्री शनप्पा जी एवं चिंचोली भाजपा मंडल के महामंत्री श्री विजय कुमार के साथ कोडाडूर एवम राजापुर शक्ति केंद्र के 9 बूथों के कार्यकर्ताओं के साथ मैंने बैठकें की। कुल मिलाकर हमने अब तक इस विधानसभा क्षेत्र की 47 बूथों एवं इनके शक्ति केंद्रों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। चिंचोली में सांयकाल एवं गुलबर्गा में रात्रि को मैंने प्रदेश संगठन के अधिकारियों की बैठक में हिस्सा लिया। गुलबर्गा में झारखंड के राज्यसभा सांसद श्री आदित्य साहू, विधायक श्री बिरंचि नारायण एवं विधायिका श्रीमती नीरा यादव से भी मुलाकात हुई।

Blog
Blog
Blog


23 अप्रैल 2023 : चिंचोली विधानसभा में चुनाव प्रचार का तीसरा दिन

इस क्षेत्र में 23 अप्रैल को बसवेश्वर जयंती के कारण अवकाश था। बसवेश्वर जी का जन्म 12 वीं सदी में हुआ था। वे एक कवि और दार्शनिक थे जिन्हें विशेष रूप से लिंगायत समुदाय में विशेष महत्व एवं सम्मान प्राप्त है, क्योंकि वे लिंगायतवाद के संस्थापक थे। इस विधानसभा क्षेत्र के प्रदेश प्रभारी श्री शनप्पा जी एवं मैं दोपहर बाद कोंचावर्म महाशक्ति केंद्र के लिए प्रस्थान किया। जो तेलंगाना की सीमा से सटा हुआ इलाका है और यहां तेलुगू भाषा बोली जाती है। इस क्षेत्र के भी कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह देखने को मिला। हमने रात्रि 8:00 बजे तक इस महाशक्ति केंद्र के 5 शक्ति केंद्रों के 16 बूथों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें की । आज मेरे चिंचोली प्रवास का चौथा दिन है। मैंने अब तक कुल 38 बूथों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें की।

Blog
Blog
Blog
Blog


22 अप्रैल 2023 : चिंचोली विधानसभा में चुनाव प्रचार का दूसरा दिन

चिंचोली विधानसभा उत्तरी कर्नाटका में स्थित है इसकी सीमा तेलंगाना से मिलती है. क्षेत्र को कर्नाटका का Land of Forest भी कहा जाता है. इस विधानसभा में 7 बड़ी सीमेंट की फैक्ट्री है तथा एक चीनी (Sugar) की भी फैक्ट्री है. इस चिंचोली क्षेत्र में लाइमस्टोन बहुत ही अच्छी क्वालिटी का उपलब्ध रहने के कारण सीमेंट की इतनी फैक्ट्री है.यहां से भारतीय जनता पार्टी ने अपने वर्तमान विधायक 33 वर्षीय डॉक्टर अविनाश जाधव को फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है. इस विधानसभा में संगठन की दृष्टि से 9 महाशक्ति केंद्र है और 59 शक्ति केंद्र है तथा इनके अंतर्गत 242 बूथ आते हैं. स्थानीय संगठन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मैं सभी स्थानों पर जाकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके 10 मई को होने वाले मतदान में भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराएं. मेरे सहयोगी के रुप में प्रदेश ने चिंचोली विधानसभा के प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष श्री शरणप्पा तलवार को भी लगाया. चिंचोली विधानसभा में प्रवास के तीसरे दिन हमने अरंकाल महाशक्ति केंद्र के अंतर्गत आने वाली 5 शक्ति केंद्र के 22 बूथों के कार्यकर्ताओं से उनके द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की एवं बूथ अध्यक्षों से अपने-अपने बूथों के प्रत्येक मतदाताओं से अगले 16 दिनों तक लगातार संपर्क बनाए रखने तथा हमारी केंद्र की सरकार एवं राज्य की सरकार और वर्तमान विधायक के द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा करें साथ साथ मत प्रतिशत को भी बढ़ाने की चेष्टा करें. 22 अप्रैल को ईद होने के कारण भेदसुर शक्ति केंद्र के कार्यकर्ता के घर जाकर ईदी भी प्राप्त कर उन्हें बधाई दी.

Blog
Blog
Blog
Blog


21 अप्रैल 2023 : चिंचोली विधानसभा में चुनाव प्रचार का पहला दिन

दिनांक 21 अप्रैल को जिला संघ प्रमुख श्री अशोक पाटिल जी के आवास पर चिंचोली विधानसभा के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक हुई जिसमें प्रत्याशी डॉक्टर अविनाश जाधव, विस्तारक अरविंद जी, राज्य की तरफ से चिंचोली विधानसभा के प्रभारी श्री सन्नापा तलवार, संगठन प्रभारी श्री संजय मिस्किन, महामंत्री श्री गिरिराज नाटेकर एवं विजय कुमार, मंडल अध्यक्ष श्री संतोष के अलावा कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे.