Title

झारखंड एवं केंद्र सरकारें एचईसी को पुनर्जीवित करें : अजय मारू



Date : 05-01-2022

रांची : राज्यसभा के पूर्व सांसद एवं पीएसयू संसदीय समिति के पूर्व सदस्य श्री अजय मारू ने प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी से रांची में स्थित मदर प्लांट एचईसी को पुनर्जीवित करने का आग्रह किया है। श्री मारू ने प्रधानमंत्री को प्रेषित पत्र में कहा है कि 60 के दशक में स्थापित एचईसी की स्थिति अत्यंत खराब हो गई है। एचईसी कर्मियों को लंबे समय से वेतन नहीं मिल रहा है जिसके कारण उनके समक्ष घोर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।
श्री मारू ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आपके नेतृत्व में देश का लगातार विकास हो रहा है। आपने देश के अलग-अलग राज्यों में केंद्र द्वारा स्थापित हुई उद्योगों को पुनर्जीवित किया है। झारखंड में सिंदरी खाद कारखाना के पुनर्जीवन का श्रेय आपको जाता है।
श्री मारू ने पत्र में लिखा है कि आपसे आग्रह है कि एचईसी को बचाने के लिए सर्वप्रथम इसकी बैंक गारंटी बढ़ाई जाए तथा इसके लिए एक पैकेज की घोषणा की जाए।
श्री मारू ने कहा कि एचईसी का देश के उद्योगों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। बोकारो स्टील प्लांट के निर्माण में एचईसी का 70% योगदान है। एचईसी ने प्लांट के लिए बड़े-बड़े क्रेनों का निर्माण किया है। कोयला सेक्टर में भी एचईसी का योगदान रहा है। श्री मारू ने कहा कि एचईसी घोर आर्थिक संकट से गुजर रहा है तथा उसके पास पूंजी नहीं है जिसके कारण कर्मियों को वेतन नहीं मिल रहा है और ना ही नया कार्यादेश मिल रहा है। पुराना कार्यादेश भी पूरा नहीं हो पा रहा है।
श्री मारू ने माननीय प्रधानमंत्री से एचईसी को बचाने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने भारी उद्योग मंत्री को भी दिशा निर्देश देने का आग्रह किया है।
श्री मारू ने एचईसी के बाबत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी एचईसी को बचाने की पहल करने का आग्रह किया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी से समय लेकर एचईसी की स्थिति से उन्हें अवगत कराएं तथा उनसे समस्या का निदान करने के लिए कदम उठाने का आग्रह करें।
श्री मारू ने कहा कि एचईसी की यही स्थिति रही या बंद हो गया तो झारखंड में निवेश के लिए आने वाले उद्योगपतियों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा उन्होंने कहा कि एचईसी का स्वर्णिम काल खत्म आवश्य हो गया है लेकिन आज भी यह देश के उद्योगों के विकास में अहम योगदान दे सकेगा।

News