Date : 05-01-2022
रांची : राज्यसभा के पूर्व सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अजय मारू ने पंजाब में प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के लिए पंजाब सरकार को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने एक साजिश के तहत रोड जाम होने की अनुमति दी जिसके कारण प्रधानमंत्री की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया.
श्री मारू ने कहा जब पहले से पंजाब सरकार को पता था कि प्रधानमंत्री वहां जाने वाले हैं तो पंजाब सरकार को पुख्ता इंतजाम करना चाहिए था. उन्होंने कहा की सौभाग्य से प्रधानमंत्री की जान बच गई.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा देश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होने की दुहाई देती है लेकिन उसी के शासनकाल में पंजाब में प्राइम मिनिस्टर की सुरक्षा में भारी चूक हो गई.