Title

सीताराम मारू की जयंती मनायी गयी



Date : 11-10-2021

रांची : राज्य सभा के पूर्व सांसद अजय मारू ने आज सूर्य उपासना भवन, प्रधान नगर बुंडू में संस्कृति विहार के प्रवर्तक श्रद्धेय सीताराम मारू की 96वीं जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में संस्था द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों के 400 से अधिक आचार्यों एवं भैया-बहनों एवं संस्था के अध्यक्ष अजय मारू, कोषाध्यक्ष बासुदेव भाला एवं संयोजक प्रमोद जी ने श्रद्धेय मारू जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि दी । संयोजक श्री प्रमोद जी ने भैया-बहनों को संबोधित करते हुए श्रद्धेय सीताराम मारू जी के द्वारा इस क्षेत्र में किए गए उनके कार्यों के बारे में उन्हें जानकारी दी ।





News