Title

गड्ढे से परेशान लोग, स्लैब लगाने का आग्रह



Date : 14-09-2021

रांची : जैन मंदिर होकर बड़ा तालाब की ओर जाने वाली सड़क के पास दो बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं, जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकते हैं। पिछले 1 साल से यह गड्ढे लोगों के आने जाने में बाधा उत्पन्न कर रहे है। राज्यसभा के पूर्व सांसद श्री अजय मारू ने नगर निगम से इन गड्ढों पर स्लैब लगाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है की इन गड्ढों से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

वर्तमान स्थिति में जाम लग जाता है जिससे लोगों को परेशानी होती है। दोनों गड्ढों में पानी भर गया हैं, जिससे यह और खतरनाक हो गए हैं। इन गड्ढों को पुलिस बैरिकेडिंग से घेर दिया गया है लेकिन दोनों तरफ गाड़ियां खड़ी कर दी जा रही है जिससे और भी परेशानी हो गयी है।





News