Title

बिजली की कमी को दूर करने के लिए सौर ऊर्जा एवं हाइड्रल प्रोजेक्ट शुरू हो



Date : 18-01-2022

रांची : झारखंड में बिजली की कमी एवं अनियमित आपूर्ति के मद्देनजर सरकार को सौर ऊर्जा एवं छोटे-छोटे हाइड्रल प्रोजेक्ट शुरू करने में प्राथमिकता देनी चाहिए। राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारू ने राज्य सरकार से शीघ्र से शीघ्र जेरेडा के माध्यम से राज्य के गावों को सौर ऊर्जा से जोड़ने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि झारखंड में सूरज की किरणें पर्याप्त हैं। ऐसी स्थिति में सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट युद्ध स्तर पर चलाया जा सकता है। श्री मारू ने कहा कि जेरेडा के सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 100 गांव को सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट से जोड़ा जा चुका है। श्री मारू ने कहा कि सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट के रखरखाव पर ध्यान देना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी पनबिजली विद्युत परियोजना पर काफी ध्यान देकर बिजली की कमी को दूर की जा सकती है। उन्होंने कहा कि झारखंड में तमाम पर्यटन स्थलों को सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट से जोड़ा जाना चाहिए। झारखंड पहला राज्य है जहां खूंटी व्यवहार न्यायालय को सोलर प्लांट से जोड़ा गया है। श्री मारू ने कहा कि झारखंड में अनेक प्राकृतिक संसाधन है जिससे छोटे छोटे स्तर पर बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। इस राज्य में झरनों की भरमार है जहां छोटी छोटी पनबिजली इकाई लगाई जा सकती है।

News