Date : 17-08-2022
रांची : राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारू ने झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। श्री मारू ने कहा कि अमिताभ चौधरी ना केवल एक सफल आईपीएस अधिकारी रहे वरन एक सक्षम पदाधिकारी भी थे। श्री मारू ने कल अमिताभ चौधरी के घर जाकर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।
श्री मारू ने कहा कि कुछ साल पहले रांची एक्सप्रेस द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में अमिताभ चौधरी ने विशेष अतिथि के रुप में शिरकत की थी। इस अवसर पर श्री अमिताभ चौधरी ने कहा था कि इस तरह के आयोजन से युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा तथा किसी भी मीडिया संस्थान द्वारा खेलकूद को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह का आयोजन पहली बार किया गया ।