Title

वज्रपात से निपटने के लिए अलग विभाग बने :अजय मारू



Date : 03-08-2022

रांची: राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारू ने कहा है कि झारखंड में वज्रपात एक गंभीर समस्या बन गया है. उन्होंने कहा है कि वज्रपात से झारखंड में अनेक लोगों की मौत हो जाती है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को वज्रपात की समस्या से निपटने के लिए पुख्ता उपाय करना चाहिए. श्री मारू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में या समस्या ज्यादा गंभीर है.

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार को वज्रपात से निपटने के लिए एक अलग विभाग बनाना चाहिए. वज्रपात के कारण मृतकों के परिजनों एवं घायलों को अनुदान के रूप में लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं. श्री मारू ने कहा कि सरकार को वज्रपात से बचने के लिए अभियान चलाया जाना चाहिए. केंद्र सरकार के क्षेत्रीय प्रसार विभाग के द्वारा भी ग्रामीण क्षेत्र में वज्रपात से बचने संबंधित पंपलेट बनता जाना चाहिए.

News