Date : 21-12-2022
रांची : बुंडू स्थित सूर्य मंदिर देखने के लिए देशभर से लोग आ रहे हैं। गत रविवार को वहां मेले जैसा दृश्य था। स्व. सीताराम मारु द्वारा स्थापित सूर्य मंदिर आज उनके सपने को साकार कर रहा है। कोलकाता से बड़ी संख्या में पर्यटक सूर्य मंदिर दर्शन करने आ रहे हैं। सूर्य मंदिर शिक्षा का केंद्र बनते जा रहा है। सूर्य मंदिर झारखण्ड का एक धरोहर बन गया है। झारखण्ड से सांसद परिमल नाथवानी ने अपनी पुस्तक में सूर्य मंदिर का सचित्र वर्णन किया है।