Title

झारखंड को कालाजार मुक्त करने के लिए सरकार कदम उठाए: मारू



Date : 27-12-2022

रांची : राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारू ने राज्य को कालाजार मुक्त करने की हेमंत सोरेन से कदम उठाने का आग्रह किया है. श्री मारू ने झारखंड में गांव में कालाजार बीमारी से ग्रामीणों की परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार को गांव में कालाजार के रोकथाम के लिए डॉक्टरों की टीमें भेजने का आग्रह किया है ले. उन्होंने कहा कि झारखंड के अलावा बिहार में भी कालाजार का प्रकोप है. बिहार में बड़े पैमाने पर लोगों की कालाजार से मौत होती थी परंतु अब उसमें कमी आई है लेकिन राज्य कालाजार मुक्त नहीं हुआ है.

News