Date : 29-12-2022
रांची: राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारू ने शहर में स्मार्ट मीटर लगाना सही कदम बताया लेकिन इसके बारे में उपभोक्ताओं को तकनीकी जानकारी देना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ता स्मार्ट मीटर को कैसे अपडेट करना है इसकी जानकारी नहीं है।
उन्होंने कहा एक निजी एजेंसी स्मार्ट मीटर लगा रही है परंतु एजेंसी के लोग उपभोक्ताओं को यह समझा नहीं पा रहे हैं इसका उन्हें लाभ हानि क्या होगा।
श्री माननीय स्मार्ट मीटर को चालू करने के पहले बिजली बोर्ड को कैंप या शिविर लगाने की व्यवस्था करनी चाहिए।
श्री मारू ने कहा है कि एजेंसी को बिजली बोर्ड का निर्देश है कि स्मार्ट मीटर घर के बाहर दीवारों में ही लगेगा।
इसे लेकर उपभोक्ता असमंजस में हैं।
उपभोक्ताओं कहना है कि घर के बाहर मीटर लगाने से उसकी चोरी हो सकती है। बिजली बोर्ड को इसके बारे में भी उपभोक्ताओं को जानकारी देनी चाहिए।