Title

प्रेरणा की श्रोत थी हीराबा : मारू



Date : 30-12-2022

रांची : राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की माता हीराबा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। श्री मारू ने कहा कि एक पुत्र के लिए मां का जाना अपूरणीय क्षति होती है। उन्होंने कहा कि अपार संघर्षों भरा सरल जीवन हीराबा की थी। उन्होंने कहा की ईश्वर पुण्यात्मा को अपने चरणों में जगह दें। श्री मारू ने कहा कि हीराबा का जीवन प्रेरणादायक था। उन्होंने कहा की मां का खोना अपनी आत्मा के एक हिस्से को खोना है।

News