Date : 19-05-2022
रांची : राज्यसभा के पूर्व सांसद श्री अजय मारू ने केंद्र से मेकॉन लिमिटेड एवं एचईसी की स्थिति सुधारने की अपील केंद्र सरकार से की है.
उन्होंने कहा है दोनों पीएसयू कंपनियों की पूरी विश्व में साख थी परंतु आज उनकी बुरी स्थिति है. मेकॉन लिमिटेड आज महज हर साल 5 से 6 करोड़ की कमाई करती है जो ऊंट के मुंह में जीरा की तरह है.कंपनी के कर्मियों को जमा पूंजी से वेतन दिया जा रहा है.
मेकॉन लिमिटेड कंसल्टेंसी एवं परामर्शी कंपनी है. 2004 मे कंपनी को ₹1000 की केंद्र की सहायता मिली थी. कभी में कौन को सेल में विलय की बात चल रही थी लेकिन सेल ने विलय से इंकार कर दी है. कंपनी के कर्मी सेवा निर्वित होते जा रहे हैं जिससे काम पर असर पड़ रहा है. मेकॉन के अधिग्रहण की भी बात चली थी लेकिन वह भी नहीं हुआ.
मेकॉन के कार्यवाहक अध्यक्ष सलिल कुमार अस्थाई सीएमडी के पद से सेवानिवृत्त होने वाले हैं. एचईसी में भी स्थाई अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं की गई है.
श्री मारू ने रांची के इन दो प्रतिष्ठानों की स्थिति सुधारने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मेकॉन को राज्य सरकार से भी कार्य देश मिलना चाहिए.