Date : 24-05-2022
रांची : राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारू ने प्रधानमंत्री मोदी के आठ साल का कार्यकाल पर उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी हैं।
अपने बधाई सन्देश में श्री मारू ने कहा की नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास की ओर अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि आठ साल के अपने कार्यकाल में केंद्र सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाने का निर्णय लिया जो ऐतिहासिक है।
श्री मारू ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने न केवल कोरोना 19 काल में अभूतपूर्व कार्य किया बल्कि कई देशों को दवाइयां भेजी।
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने कई देशों से संबंधों को प्रगाढ़ किया है। प्रधानमंत्री ने आतंकवाद से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए।