Date : 10-11-2022
रांची : राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारू ने सभी बैंकों में वरीय नागरिकों को प्राथमिकता देने का आग्रह रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया से किया है।
श्री मारू ने कहा है वरीय नागरिकों पेंशन की राशि लेने के लिए बैंकों में लम्बी लाइन के बीच खड़ा रहना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि पेंशन भोगियों को काफी ज्यादा उम्र होने के बावजूद बैंकों में उन्हें कोई सुविधा नहीं दी जाती है।
उन्होंने कहा है कि पेंशनरों को साल में एक बार लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना पड़ता है लेकिन इस मामले में भी उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है। कुछ बैंकों में पेंशनर को बैंकों में भी परेशानी होती है।
उन्होंने कहा कि ईपीएफओ की बैंकों के साथ बैठक में ईपीएफओ ने सभी बैंको से कहा था कि उन्हें हर हालत में पेंशनरों को लाइफ सर्टिफिकेट स्वीकार करने को कहा था परन्तु इस आदेश का पालन नहीं किया है। उन्होंने सभी बैंको में लाइफ सर्टिफिकेट स्वीकार करने के लिए सुविधा उपलब्ध करने का आग्रह रिजर्व बैंक से करने का आग्रह किया है।