Date : 20-11-2022
रांची : राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारु ने झारखण्ड राज्य आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक से हरमू हाऊसिंग कॉलोनी में बनाए गए नए फ्लैट को आबंटन का आग्रह किया है।
श्री मारू ने कहा है कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अनेक मकान लंबे अरसे से लोगों के कब्ज़े में हैं उसे हटाने के लिए कार्रवाई की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि नए फ़्लैट के निर्माण में करोड़ों रूपये खर्च किए गए है लेकिन बोर्ड लाटरी नहीं निकाल रहा है।
उन्होंने कहा कि कॉलोनी में अनेक पुराने ढह रहें हैं। उनकी भी लॉटरी नहीं निकाली गयी है।
श्री मारु ने कहा कि नए फ्लैटों एवं मकानों की नीलामी करने से बोर्ड को अच्छी खासी आमदनी होगी।
उन्होंने बोर्ड से कॉलोनी की खाली पड़ी जमीन पर मकान बनाने का आग्रह किया ताकि इन पर पर कब्ज़ा न हो।
श्री मारू ने कहा कॉलोनी का सौन्द्रीयकरण किया जाए। नए नए पार्क बनाए जायेंगे।