Title

अडाणी पावर से प्लांट शीघ्र चालू करने की अपील



Date : 30-11-2022

रांची : राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारू ने अडाणी पावर प्लांट शीघ्र चालू करने का आग्रह किया है। श्री मारू ने कहा है कि पावर प्लांट को कम से कम एक इकाई को जल्द से जल्द चालू करने का आग्रह किया है। ताकि झारखण्ड में भारी बिजली संकट कुछ हद तक दूर किया जा सके। श्री मारू ने कहा कि राज्य में बिजली संकट चरम पर है। श्री मारू ने कहा कि अडाणी पावर का काम तेजी से चल रहा है।

News