Title

ईपीएफओ पेंशन बढ़ाएं : मारू



Date : 05-11-2022

रांची : राज्य सभा के पूर्व सांसद श्री अजय मारू ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( ईपीएफओ ) से पेंशनधारकों का पेंशन नहीं बढ़ाने के फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। श्री मारू ने कहा कि ईपीएफओ के अंशधारक पेंशन पाने वाले की ज़िन्दगी किसी तरह चल रही है। पेंशनर को अधिकतम दो हज़ार निर्धारित किया गया है जो नाकाफी है। उन्होंने कहा की ईपीएफओ को पेंशनरों का पेंशन कम से कम पांच हज़ार करना चाहिए। देशभर में 55 लाख पेंशनधारक है। श्री मारू ने कहा कि पेंशन बढ़ाने का मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया परन्तु लंबित रहा है। पेंशनर उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कब पेंशनर का पेंशन बढ़ेगा।

News