Date : 09-11-2022
रांची : राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारू ने झारखण्ड सरकार से राज्य के ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर कुटीर उद्योग लगाने का आग्रह किया है।
श्री मारू ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है जिन्हे आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार लोगों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दे रहें हैं।
श्री मारू ने कहा कि झारखण्ड के खूंटी क्षेत्र में एलुमिनियम द्वारा निर्मित पैले का निर्माण करने की जरुरत है जिन्हे बाजार दिलाना भी जरुरी है।
अब तो ग्रामीण क्षेत्रों में कपडे के बने गुड़ियों की भी अच्छी मांग है। लकड़ी के तरह तरह के सामान भी बनने लगे हैं।
श्री मारु ने कहा कि झारखण्ड में काजू की खेती बड़े पैमाने पर की जा सकती है। झारखण्ड के चाईबासा में इसका सफल प्रयोग किया जा सकता है।