Title

एचईसी को बचने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारें मदद करें : मारू



Date : 12-10-2022

रांची : भारी इंजीनियरी निगम एचईसी की हालत अत्यंत ख़राब है। राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारु ने मदर प्लांट एचईसी को बचाने के लिए हर कदम उठाने की मांग की है। श्री मारु ने कहा कि एचईसी के कर्मचारियों को आठ माह से बेटन से वंचित हैं। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकारों से एचईसी पुनर्जीवित करने की जरुरत पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि एचईसी को बचने के लिए राज्य सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए।

News