Date : 12-10-2022
रांची : राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारू ने कहा है कि जैन मंदिर एवं लेक रोड पर एकतरफा यातायात व्यवस्था फिर शुरू करने का आग्रह वरीय आरक्षी अधीक्षक से किया हैं।
श्री मारू ने आरक्षी अधीक्षक को प्रेषित एक पत्र में कहा कि एकतरफा यातायात व्यवस्था बंद करने से दोनों मार्ग हमेशा जाम रहता जिसके कारण पैदल चलने वालों क भी परेशानी होती है। मारवाड़ी महिला कॉलेज के खुलने एवं बंद होने के समय भी रोड जाम हो जाता है।
एकतरफा यातायात को नियंत्रित करने के लिए जैन मंदिर रोड पर एक आरक्षी तैनात किया गया था जिसे हटा दिया गया। इसके कारण यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है। अपर बाजार में हर समय आरक्षी तैनात रहते थे जिन्हे हटा दिया गया हैं . इसकी बजह से अपर बाजार की यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो जाती है।