Title

सरकार कुम्हारों को अनुदान दें : अजय मारू



Date : 20-10-2022

रांची : राज्य सभा के पूर्व सांसद अजय मारु ने सरकार से दिया बनाने वाले कुम्हारों को मदद करने आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कुम्हारों के लिए मिटटी की व्यवस्था करना भी काफी मुश्किल हो गया है। मिटटी के रंग बिरंगे दीये एवं मूर्तियां बनाने के लिए रंग भी काफी महंगे हो गए हैं। कुम्हारों की संख्या भी शहर में कम हो गयी है और वे दूसरे धंधे को भी अपनाने लगे हैं। श्री मारु ने कहा की पिछले दो साल कोरोना काल में कुम्हारों की जिन्दगी चलनी मुश्किल हो गयी। इस साल दीपावली मनाये जाने के कारण दीयों की बिक्री हो रही है। श्री मारु ने कहा की सरकार को कुम्हारों को अनुदान देना चाहिए ताकि वे अपना व्यवसाय अच्छे ढंग से कर सकें। श्री मारु ने कहा कि कुम्हारों के बच्चों की पढाई के लिए भी व्यवस्था करनी चाहिए।

News