Date : 26-10-2022
रांची : राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारू ने ब्रिटेन के इतिहास में पहले भातीय मूल के ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री बनने पर ख़ुशी जाहिर की है।
श्री मारु ने कहा कि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भारत एवं ब्रिटेन के बीच और बेहतर सम्बन्ध होंगे।
उन्होंने कहा सुनक की लोकप्रियता के कारण उन्हें पाकिस्तान के सांसदों का भी समर्थन मिला।
सुनक नारायण मूर्ति के दामाद हैं। यह बड़ी ख़ुशी की बात है की सुनक भारतीय परंपरा को मानते हैं। श्री मारू ने कहा की सुनक कोरोना काल में ब्रिटेन को बचाया।
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री भारतीय मूल के ऋषि सुनक के समक्ष आने वाले समय अनेक चुनौतियाँ होंगी। सर्वप्रथम उन्हें ब्रिटेन अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना होगा। उनके समक्ष एक बड़ी चुनौती कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों को एकजुट करना होगा। इनमें दो राय नहीं की सुनक को ब्रिटेन में भारी लोकप्रियता है। यही वजह है की पाकिस्तानी सांसदों ने भी उनका समर्थन किया। ब्रिटैन में पिछले एक वर्ष से वह की अर्थव्यस्था लड़खड़ा गयी। इसकी वजह से जॉनसन एवं लीज टस को इस्तीफा देना पड़ा।
अब आने वाला समय ही बताएगा कि ब्रिटेन का भारत से कैसा रिश्ता रहता है। हाँ इतना जरूर है की सुनक के प्रधानमंत्री बनने से वहां के भारतीय मूल के लोगों में ख़ुशी की लहर है। हालांकि सुनक वही करेंगे जो ब्रिटेन के हिट में होगा। सुनक अपने देश में निवेशकों को लाने का प्रयास करेंगे। रोजगार के अवसर पैदा करेंगे। नस्लवाद एक ऐसी समस्या है जिससे सुनक को शांति से निपटना होगा।
कुल मिलाकर सुनक के लिए ब्रिटेन को चलाना एवं वहां ख़ुशी का माहौल लाना आसान नहीं।
इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने आशा व्यक्त की है कि सुनक अपने देश ब्रिटेन के लिए अपना श्रेष्ठ देंगे।
विदेशी मिडिया में सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने को लेकर आलोचना एवं प्रशंसा दोनों हो रही है। लेकिन ब्रिटेन के लोगों में इस बात को लेकर खुंशी है उनके देश में किसी भी धर्म का व्यक्ति प्रधानमंत्री हो सकता है।