Date : 02-09-2022
रांची : राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारू ने आईएनएस कैरियर विक्रांत के निर्माण में अहम भूमिका निभाने के लिए सेल के समस्त वैज्ञानिकों को बधाई दी है।
श्री मारू ने कहा कि सार्वजानिक क्षेत्र की कम्पनी सेल लगातार आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया मूहिम में अभूतपूर्व भूमिका निभा रही है। सेल ने देश के पहले स्वदेशी रूप से निर्मित एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत के लिए साड़ी सीडीएमआर ग्रेड स्पेशिएलिटी स्टील की आपूर्ति की है।
विक्रांत के लिए राउरकेला, बोकारो एवं भिलाई से स्टील की आपूर्ति की गयी।
सार्वजानिक क्षेत्र की संसदीय समिति के सदस्य रहे श्री मारु ने कहा कि सेल के द्वारा तीस हज़ार टन स्टील की आपूर्ति बोकारो, राउरकेला एवं भिलाई से की गयी है जो की एक कृतिमान है।
उन्होंने कहा की आरडीसीआईएस के वैज्ञानिकों का भी विशेष प्रकार के स्टील बनाने में अहम भूमिका रही है।
श्री मारू ने कहा कि आने वाले समय में सेल देश के विकास में अहम भूमिका निभाता रहेगा।