Date : 21-09-2022
रांची : राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारू ने प्रख्यात कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
श्री मारू ने कहा कि राजू श्रीवास्तव ने अपनी कला से देश विदेश में अपनी अलग पहचान बनायी। उन्होंने कहा कि राजू श्रीवास्तव के निधन से पुरे देश सहित झारखण्ड में भी शोक की लहर है। श्री मारु ने कहा अत्यंत साधारण परिवार से आने वाले राजू श्रीवास्तव ने कड़ी मेहनत कर एक बड़ा मुकाम हासिल किया। उन्होंने कहा कि राजू श्रीवास्तव ने कई बड़े नेताओं एवं अभिनेताओं पर हंसी के फव्वारे छोड़े लेकिन कोई नाराज नहीं हुआ। इनमें लालू [प्रसाद यादव, अमिताभ बच्चन आदि शामिल हैं।
श्री मारु ने कहा कि लोगों को हमेशा हँसानेवाला राजू श्रीवास्तव आज सुबह ख़ामोश हो गया।