Title

आम आदमी का बजट हो : मारु



Date : 10-01-2023

रांची : राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारु ने केंद्र सरकार से 2023 के आम बजट में आम आदमी के लिए विशेष प्रावधान रखने का आग्रह किया है। श्री मारु ने आयकर स्लैब बढ़ाने का भी आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि बजट में झारखण्ड के योजनाओं का प्रावधान किया जाय। केंद्र सरकार की ओर से बजट में एचईसी के लिए भी प्रावधान किया जाय। छोटे एवं मझोले उद्योगों के लिए विशेष प्रावधान किया जाय। श्री मारु ने झारखण्ड में वन्दे भारत एक्सप्रेस चलने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि झारखण्ड में लंबित रेल परियोजनाओं के लिए भी राशि का आबंटन किया जाय। श्री मारु ने वृद्ध नागरिकों को रेल किराये में छूट देने का भी आग्रह किया है।

News