Title

स्मार्ट मीटर लगाने के मामले में उपभोक्ता असमंजस में : मारू



Date : 23-01-2023

रांची : राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारू ने शहर में स्मार्ट मीटर लगाने में उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। श्री मारू ने कहा स्मार्ट मीटर लगाने के लिए उपभोक्ता असमंजस में हैं। घरों में मीटर तो लगा दिया गया जा रहा है परन्तु उपभोक्ताओं को यह जानकारी नहीं दी जा रही है कि मीटर का संचालन कब किया जायगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को सबसे ज्यादा चिंता यह हो रही है कि घर के बहार दीवार में मित्र लगाने से उसकी चोरी हो सकती है। लिए जिम्मेवार कौन होगा। क्या बिजली बोर्ड दोबारा मीटर लगाएगा यह सबसे बड़ा प्रश्न है। श्री मारु ने कहा कि मित्र लगाने वाले कहते हैं कि मीटर चोरी होने पर इसकी जिम्मेवारी बिजली बोर्ड होगा। श्री मारु ने कहा कि मीटर लगाने वाले तार के लिए पांच हज़ार रूपये तक की मांग करते हैं। हालाँकि रिश्वत लेकर मीटर लगाने के लिए कोई शिकायत आती है तो बोर्ड से सम्पर्क किया जा सकता है।

News