Date : 27-01-2023
रांची : रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी (कार्यपालक अधिकारी ) राकेश चौधरी ने जानकारी दी है कि रांची रेलवे स्टेशन के प्रमुख उन्नयन का कार्य रेलवे मंत्रालय ने स्वीकृत कर लिया है।
श्री राकेश चौधरी ने राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारू को 7 दिसंबर 2021 को लिखे पत्र के जवाब में यह जानकारी दी है।
श्री राकेश चौधरी ने कहा कि रांची रेलवे स्टेशन के विकास के लिए निविदा भी प्रदान कर दी गयी है। श्री चौधरी ने अजय मारु को बताया कि निर्माण कार्य तेजी से चलेगा। इसके लिए राशि का आवंटन कर दिया गया है।
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधुनिकीकरण के लिए देश भर में दस स्टेशनों का चयन किया है।