Date : 10-11-2024
रांची : आज रविवार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रांची आगमन हुआ। राज्यसभा के पूर्व सांसद श्री अजय मारू ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के रांची आगमन पर स्वागत किया।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के रांची में पिस्का मोड़ से आयोजित रोड शो के प्रारंभ होने के पहले श्री अजय मारू ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी रांची में झारखण्ड विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र रांची से भाजपा प्रत्याशी श्री सीपी सिंह और हटिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री नवीन जयसवाल के समर्थन में रोड शो किया और उनके लिए रांची के परिवारजनों से वोट माँगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रांची के रातू रोड में भव्य रोड शो किया। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग आतुर दिखे। यह रोड शो ओटीसी ग्राउंड से शुरू हुआ और रातू रोड होते हुए न्यू मार्केट के पास समाप्त हुआ ।