Date : 05-10-2024
रांची : आज एचईसी स्थित श्री राम लाल पूजा समिति द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर रांची के विधानसभा मैदान में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्धघाटन किया गया।
मां दुर्गा के पंडाल का उदघाट्न झारखण्ड के महामहिम राज्यपाल श्री संतोष गंगवार जी एवं रांची के सांसद एवं रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ जी ने किया। उद्घाटन के अवसर पर उनके साथ राज्यसभा के पूर्व सांसद श्री अजय मारू उपस्थित रहे। श्री राम लाल पूजा समिति के द्वारा इस बार अयोध्या के प्रसिद्ध राम मंदिर के प्रारूप का भव्य पंडाल बनवाया गया है।
इस अवसर पर श्री मारू ने कहा "अध्यक्ष अशोक चौधरी एवं सचिव कुणाल अजमानी ने अपने पहले ही वर्ष में झारखंड वासियों को अयोध्या में निर्मित भगवान श्री राम के मंदिर का प्रतिरूप दिखाया उसके लिए उन्हें बहुत-बहुत साधुवाद"