Title

कांके रोड में पीपीसी पथ का हुआ शिलान्यास



Date : 03-10-2024

रांची : राज्य रक्षा मंत्री एवं विधायक सामरी लाल के साथ गुरूवार 03 अक्टूबर को कांके में पीपीसी पथ का शिलान्यास किया। इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद श्री अजय मारु एवं समाज के कई गणमान्य प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

डीएमएफटी मद् से Rs 39 लाख रुपए की लागत से कांके रोड स्थित लेक एवेन्यू में श्रीराम गार्डन से भुवालका हाउस तक पीसीसी पथ का निर्माण कार्य होना है। उपरोक्त पथ के निर्माण कार्य का शिलान्यास रांची के सांसद एवं रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और विधायक श्री समरी लाल जी के साथ किया।

News