Title

सीएम से मिले अजय मारू



Date : 17-09-2024

रांची : राज्यसभा के पूर्व सांसद श्री अजय मारू ने आज मुख्यमंत्री निवास पर झारखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर एक पत्र दिया जिसमें उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से अनुरोध किया है कि वह पिताश्री सीताराम मारू जी के अगले वर्ष 100 वर्ष पूरे होने पर देश के संचार मंत्री को पत्र लिखकर एक स्मारक डाक टिकट निकालने का अनुरोध करें।

श्री अजय मारू ने पत्र के जरिये बताया की श्रद्धेय सीताराम मारू जी ने गरीबों के बेहतर ईलाज के लिए चैरिटेबल अस्पताल की कमी को पुरा करने हेतु वर्ष 1958 मे नागरमल मोदी सेवा सदन, रांची की स्थापना की थी। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के विस्तार हेतू शिशु मंदिर विद्यालयों का निर्माण करवाया था। देश के पुर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी की प्रेरणा से पत्रकारिता एवं अखबार प्रकाशन कार्य स्वरूप् अनेकों प्रकार के दैनिक अखबार प्रारंभ कर मिडिया जगत के निष्ठावान - चरित्रवान सेवक के रूप में कार्य किया है। समाज सेवा के प्रति इनका कार्य अत्याधिक सराहनीय रहा है।

News