Date : 11-02-2025
रांची : प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ को सनातन धर्म में सबसे अहम और पवित्र माना जाता हैं। माना जाता है महाकुंभ में स्नान करने से आध्यात्मिक लाभ मिलते हैं।
इस बार के कुंभ में ग्रहों का दुर्लभ संयोग के कारण 144 साल बाद लगने वाले महाकुंभ लगा है जो अब अगला महाकुंभ साल 2169 में होगा। करोड़ों लोगों ने यहाँ आकर डुबकी लगायी और स्नान किया। इस बीच रांची के के पूर्व राज्यसभा सांसद श्री अजय मारू ने , धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना मारू के साथ प्रयागराज में महाकुम्भ के संगम में स्नान किया। उन्होंने कहा 'मुझे कल्पना के साथ प्रयागराज में महाकुम्भ के संगम में स्नान करने का सौभाग्य मिला।