Date : 01-03-2025
रांची : आज श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा आयोजित 147वें श्री श्याम भंडारे में राज्यसभा के पूर्व सांसद श्री अजय मारू पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही श्रद्धालुओं को प्रसाद खिलाया।
श्री मारू ने बताया कि "श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा 147वें श्री श्याम भंडारा संस्था के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व मे स्वर्गीय बाबूलाल जी मोदी की स्मृति में उनके पुत्र वीरेंद्र मोदी अपने परिवार एवं संस्था के सदस्यों के सहयोग से आयोजित किया गया। इस भंडारे में 2500 से भी अधिक श्रद्धालुओं ने भंडारे में इडली एवं नारियल की चटनी और गरमा गर्म जलेबी प्रसाद के रूप में प्राप्त किया। श्री मारू ने सभी भक्तों से यहाँ आने और दर्शन कर प्रत्येक शनिवार को भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया।