Date : 03-04-2025
नई दिल्ली : आज गुरुवार को रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ जी के नई दिल्ली आवास पर झारखंड के प्रमुख पर्व सरहुल मिलन समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसका उद्घाटन देश के रक्षा मंत्री आदरणीय राजनाथ सिंह जी के द्वारा हुआ। इस समारोह में झारखंड के जनजाति समाज के 600 से अधिक लोगों ने अपनी संस्कृति अनुसार पूजा कर समारोह आरंभ कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस समारोह में पूर्व राज्यसभा सांसद श्री अजय मारू , केंद्रीय सरकार के कई मंत्रीगण एवं सांसदों ने भी भाग लिया।
रक्षा मंत्री ने कहा "प्रकृति की उपासना के प्रति समर्पित यह उत्सव भारत की समृद्ध आदिवासी संस्कृति से हम सबको जोड़ता है। मैं इस पर्व की आप सभी को हार्दिक बधाई देता हूँ एवं झारखंड समेत पूरे देश के आदिवासी समाज के कल्याण की ईश्वर से कामना करता हूँ।"