Title

परिवार संग 156वें श्री श्याम भंडारे में शामिल हुए श्री मारू



Date : 17-05-2025

रांची : आज शनिवार को श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा 156वें श्री श्याम भंडारे का आयोजन किया गया। राज्य सभा के पूर्व सांसद श्री अजय मारू भी भंडारे में परिवार के संग पहुंचे और अपनी सेवा दी।

उन्होंने बताया की संस्था के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में मेरी बड़ी बहन श्रीमती आशा काबरा ने अपने परिवार एवं संस्था के सदस्यों के सहयोग से 156वें श्री श्याम भंडारे का आयोजन किया गया । इस भंडारे में 2600 से अधिक श्रद्धालुओं ने इडली, वेजिटेबल उपमा, नारियल की चटनी, केसरिया जलेबी, आमरस एवं संस्था की ओर से खीर चूरमा प्रसाद के रूप में प्राप्त किया। आप भी आए और दर्शन कर प्रत्येक शनिवार को भंडारे में प्रसाद प्राप्त करें।

News