Date :10-12-2025
रांची : श्री अजय मारू राजस्थान फाउंडेशन रांची चेप्टर के अध्यक्ष के नाते आज प्रथम प्रवासी राजस्थानी दिवस कार्यक्रम में भाग लेने पत्नी कल्पना के साथ जयपुर पहुंचे। यहां राजस्थान सरकार ने एयरपोर्ट पर दोनों का स्वागत किया तथा राजकीय अतिथि का दर्जा दिया।
श्री अजय मारू पत्नी कल्पना मारू संग दोपहर मंत्रालय जाकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी से मुलाकात की और उन्हें पिता श्रद्धेय सीतारामजी मारू पर भारत सरकार द्वारा जारी स्मारक डाक टिकट और प्रकाशित संस्मरणजली पुस्तिका भेंट की।
