Date : 20-01-2022
रांची : शहर के कई क्षेत्रों में हाल ही में जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा हुआ और जल कनेक्शन भी दिए गए परंतु ट्रायल के बाद तक जलापूर्ति नहीं शुरू हो रही है।
राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारू ने कहा कि लार्सन एंड ट्रूबो द्वारा जल कनेक्शन दिए गए हैं। कंपनी के कर्मियों का कहना है कि पानी मुफ्त में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एक तरफ मुफ्त में जलापूर्ति देने की बात की जा रही है वही सुविधा केंद्र से जानकारी दी जा रही है कि जलापूर्ति के लिए 7000 रुपए देने पड़ेंगे।
कहीं-कहीं 12000 रुपए लेकर जलापूर्ति की जा रही है। श्री मारू ने कहा कि जल कनेक्शन की बात शुरू होने पर 4500 रुपए लोगों को जमा करने पड़े परंतु उन्हें भी पानी नहीं मिल रहा है।
श्री मारू ने नगर निगम से शहर में जलापूर्ति के लिए एक रूप नीति बनाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने अधिसूचना जारी कर जल कर के रूप में 7000 रुपए जमा करने का आदेश दिया था।
उन्होंने कहा कि एक तरफ सारे शहर को जलापूर्ति करने की बात कही थी लेकिन अब भी कई इलाकों में लोग बोरिंग करा रहे हैं। लोगों को इसके लिए एक एक लाख रूपये खर्च करना पड़ रहा है। श्री मारू ने कहा कि सरकार को गर्मी आने के पूर्व जलापूर्ति की व्यवस्था के लिए अभी से काम करना शुरू कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर के तमाम चापाकल खराब हो गए हैं। चापाकलों की मरम्मत की जरूरत है।