Date : 22-10-2021
रांची : राज्य सभा के पूर्व सांसद अजय मारू ने कोविड-19 के 100 करोड़ टीके देने का रिकॉर्ड कायम करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई दी है।
श्री मारू ने इसके साथ-साथ कोविड-19 स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों को भी इस कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने से पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा एवं साख बढ़ी है। भारत ने महज 9 माह में एक अरब टीके देने का रिकॉर्ड बनाया जो एक बड़ी उपलब्धि है। साथ-साथ यह भी कहा कि केन्द्र सरकार यह लक्ष्य बहुत पहले पूरा कर लेती अगर विपक्ष कोरोना के टीके पर आरम्भिक समय पर दुष्प्रचार नहीं करता।
श्री मारू ने कोविड-19 के संदर्भ में झारखंड के संबंध में कहा कि एक तरफ कोविड का प्रसार हो रहा था वहीं दूसरी तरफ देश भर से प्रवासी मजदूरों के राज्य में आने के कारण स्थिति को संभालना आसान काम नहीं था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार तथा रांची जिला प्रशासन ने टीके देने की गति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।