Title

कालोनियों में पेयजल कनेक्शन को लेकर जनता असमंजस में : अजय मारू



Date : 23-10-2021

रांची : राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारू ने कहा है कि विभिन्न कालोनी में पेयजल कनेक्शन को लेकर घरों में रहने वाले लोग असमंजस में है। श्री मारू ने कहा है कि कुछ माह पूर्व तक नगर निगम प्रत्येक घर में पेयजल कनेक्शन के लिए 4500 रूपये लेकर रसीद काट रहा था। इसके लिए आधार कार्ड एवं होल्डिंग टैक्स की प्रतिलिपि नगर निगम ने जमा करायी थी। उन्होंने कहा कि अब लार्सन एन्ड ट्रुबो पाइप लाइन बिछाने के साथ जल कनेक्शन भी दिया जा रहा है। अब 45 सौ रूपये की मांग नहीं की जा रही है। नगर निगम के आयुक्त से मेरा आग्रह है कि जल सम्बन्ध में एक सर्कुलर जारी किया जाय ताकि कनेक्शन लेने वालों को सुविधा हो सके कि यदि स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी तो सरकार को राजस्व भी मिलता रहेगा। श्री मारू ने कहा कि आम जनता को यह जानकारी देनी चाहिए की नए कनेक्शन लेने के बाद कब तक पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार को यह जानकारी देनी चाहिए कि हरमू हाऊसिंग कोलोनी सहित अन्य कालोनियों में पेयजल कनेक्शन एवं जल की आपूर्ति मुफ्त में की जाएगी या कोई राशि लिया जायगा। श्री मारु ने कहा कि मेरा झारखण्ड सरकार को सुझाव है कि वह जनता को यह भी जानकारी दे कि किस जल स्त्रोत से पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।

News