Title

वरीय नागरिकों को राहत दें वित्तमंत्री : अजय मारु



Date : 29-01-2022

रांची : राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारु ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से देश के वरीय नागरिकों को राहत देने का आग्रह किया है। श्री मारू ने कहा है कि सावधि जमा की राशि पर वरीय नागरिकों के लिए ब्याज दर में वृद्धि करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों से सेवानिवृत्त होने वाले वरीय नागरिकों को अपनी जमा राशि से घर चलाना पड़ता है। इसलिए उन्हें ब्याज में राहत मिलनी चाहिए। श्री मारू ने कहा कि इपीएफ स्कीम के तहत आने वाले पेंशनर का तो बुरा हाल है। उनका न्यूनतम पेंशन बढ़ाना चाहिए। उन्होंने वित्त मंत्री से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई विभिन्न स्कीमों में भी नागरिकों को सुविधा देनी चाहिए। श्री मारु ने पीपीएफ स्कीम में जमा करने के लिए डेढ़ लाख की सीमा बढ़ाने चाहिए।

News