Title

बिना नक्शा पास किए गए मकानों को नियमितीकरण किया जाए: मारू



Date : 09-09-2021

रांची : राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारू ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखकर उनसे बगैर नक्शा पारित कर बनाए गए मकानों को नियमितीकरण करने का आग्रह किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र में कहा कि इस तरह के मकानों को नियमितीकरण पर जुर्माना देने का निर्णय अर्जुन मुंडा के नेतृत्व वाली सरकार जिसमें आप मुख्यमंत्री थे यह कैबिनेट में प्रस्ताव पारित किया था. श्री मारू ने कहा कि कैबिनेट द्वारा पारित प्रस्ताव के तहत बिना नक्शा के बने मकानों के नियमितीकरण से राज्य सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व प्राप्त होगा जिसे विकास कार्यों में उपयोग किया जा सकता है. वर्ष 2012 में इस तरह का प्रस्ताव पारित किया गया था. उन्होंने कहा कि रांची में बिना नक्शा पारित किए गए मकानों की संख्या बहुत ज्यादा है. राज्य सरकार का अतिक्रमण हटाने का फैसला सही है लेकिन यदि इन्हें तोड़ा गया तो कानून व्यवस्था की समस्या उठ खड़ी हो सकती है. श्री मारू ने आग्रह किया कि नगर निगम में नक्शा पास कराने के लिए एक अलग काउंटर खोला जाए.

News